BREAKING NEWS

logo

रानी के 30 साल और मर्दानी 3 की गूंज, रणबीर कपूर का दिल छू लेने वाला रिएक्शन



रानी मुखर्जी के सिनेमा में 30 साल पूरे होने के जश्न के बीच अभिनेता रणबीर कपूर ने उनके लिए दिल से भरा संदेश शेयर किया है। रणबीर ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि पूरा फिल्म उद्योग रानी की शानदार विरासत का जश्न मना रहा है, खासकर उनकी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' के जरिए। रणबीर और रानी ने साथ में फिल्म 'सांवरिया' से काम किया था, जो रणबीर की डेब्यू फिल्म थी। अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए रणबीर ने बताया कि रानी उन पहले लोगों में से थीं जिन्होंने उन पर भरोसा जताया। 


रणबीर ने कहा कि रानी ने उनसे कहा था कि अगर वह मेहनत करेंगे तो बहुत आगे जाएंगे और उस वक्त ये शब्द उनके लिए बेहद मायने रखते थे। उन्होंने रानी की शख्सियत और काम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें बहुत करीब से देखा है और हमेशा उनकी गरिमा, आकर्षण और प्रतिभा से प्रभावित रहे हैं। रणबीर के मुताबिक, रानी उन कलाकारों में से हैं जिन्हें आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। उन्होंने यह भी माना कि रानी ने अपने किरदारों और फिल्मों के चुनाव से हिंदी सिनेमा में महिलाओं की प्रस्तुति को नई दिशा दी है।


रणबीर ने रानी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी फिल्मों ने उन्हें ढेर सारी यादें और भावनाएं दी हैं। उनके मुताबिक, रानी ने हमेशा अपने सिनेमा के जरिए लोगों को खुशियां देने की कोशिश की है और एक एंटरटेनर के तौर पर उनका योगदान बेहद खास है। इसी बीच रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' भी चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म मर्दानी फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी है, जो हमेशा से महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर मुद्दों को उठाती आई है। इस बार कहानी कम आय वर्ग से आने वाली छोटी बच्चियों के अपहरण जैसे संवेदनशील विषय पर केंद्रित होगी।