पुलिस
अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि घोरावल थाना अंतर्गत ग्राम मुड़िलाडीह
निवासी अभिषेक कुमार सिंह ने साइबर थाना सोनभद्र में एक लिखित शिकायत देकर
सूचित किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी के आमंत्रण पत्र की एपीके
फाइल उनके व्हाट्स ऐप पर उन्हें भेजा गया तथा जैसे ही उन्होंने उस फाइल को
खोला तो उनका बैंक खाता हैक हो गया। वादी ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने
देखा तब तक उनके खाते से 90000 रुपये कट गए थे।
एसपी ने बताया की इस मामले में अरुण कुमार पुत्र किशोर कुमार,
निवासी धराव, थाना धानापुर, जनपद चंदौली और सतीश कुमार पुत्र जयप्रकाश,
निवासी मधुपुर, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को बुधवार की शाम गिरफ्तार
किया गया है। इनके पास से 8,40,000/- नकद दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अरुण कुमार डाक विभाग में संविदा पर कार्यरत हैं,
जबकि सतीश कुमार सी एस सी संचालक है, जो साइबर हैकर गिरोह से संपर्क में
रहकर फ्रॉड की धनराशि मंगवाने का कार्य करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शादी निमंत्रण का एपीके फाइल भेजकर लाखों की साइबर ठगी, दो गिरफ्तार
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र की साइबर क्राइम पुलिस
ने व्हाट्सएप पर शादी निमंत्रण की एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक कर बैंक
खातों से साइबर ठगी करने के मामले में दो ठगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि
वादी की शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस थाने द्वारा मामला दर्ज कर जाँच की
गई तो पता चला कि शादी के इन्विटेशन कार्ड नाम का एक एपीके व्हाट्स एप के
माध्यम से पीड़ित को भेजा गया था तथा वादी के खाते से निकाले गए पैसे एक सी
एस सी ( कॉमन सर्विस सेंटर ) के खाते में चले गए थे। पुलिस द्वारा आगे की
जाँच में एक सी एस सी संचालक का नाम सामने आया लेकिन संचालक ने बताया कि
उन्होंने अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड अपने एक दोस्त को दी थी!
साथ ही आशंका
व्यक्त की कि उसी के द्वारा ऐसा कुछ किया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस
की अग्रिम जाँच में अरुण कुमार और सतीश कुमार का नाम सामने आया। उक्त दोनों
आरोपियों ने कलकत्ता निवासी एक व्यक्ति को आई डी और पासवर्ड उपलब्ध कराया
था और उसी के माध्यम से उक्त धनराशि उनके वॉलेट में आई थी। जाँच के दौरान
पता चला कि विभिन्न तिथियों में उक्त वॉलेट में 11 लाख 40 हज़ार रुपये आए
हैं।
