महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक सनसनीखेज हत्या का
मामला सामने आया है, जहां बाइक सवार दबंगों को हुड़दंग मचाने से रोकना युवक
को महंगा पड़ गया। बेखौफ दबंगों ने सोमवार की देर शाम पिता की तेरहवीं के
दिन ही युवक पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। शोर शराबा सुन बीच
बचाव करने पहुंचे 5 अन्य परिजन भी घायल हो गए हैं। घटना से परिजनों में
कोहराम मच गया है जबकि गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मौके पर पहुंचे
परिजनों ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां
डॉक्टर ने विकास को देखते ही मृत घोषित कर दिया । जबकि अनिल पुत्र हरि
सिंह (22) की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। तो
वहीं मृतक के भाई आकाश (23), सुर्जन सिंह पुत्र नाथूराम (45) , बाबू
पुत्र जयप्रसाद (22) का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बाइक सवारों को हुड़दंग मचाने से रोका तो दबंगों ने पिता की तेरहवीं के दिन ही बेटे को उतारा मौत के घाट
जनपद के मामला अजनर
थाना क्षेत्र के लेवा गांव निवासी राम कृपाल की बीमारी के चलते मौत हो गई
थी, सोमवार को जिसकी त्रयोदशी कार्यक्रम चल रहा था। परिजनों के
अनुसार दबंग अजय यादव ने बाइक सवार अपने साथियों के साथ धारदार हथियार से
लैस होकर राम कृपाल के बेटे विकास (25) पर जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर
दिया। युवक की पिटाई होती देख पारिवारिक और रिश्तेदार जन बचाने पहुंचे
जहां वह भी दबंगों के कोप के शिकार हो गए। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर
दबंग जान माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
