BREAKING NEWS

logo

तस्करी के लिए गौवंश ले जा रही बोलेरो हादसे का शिकार; पांच गायें अचेत मिलीं, तस्कर फरार



मीरजापुर:  मड़िहान थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव के पास रविवार की रात पशु तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया। क्रूरता पूर्वक वध के लिए गायों को ले जा रही बोलेरो पुलिस से बचने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद वाहन का टायर फट गया, जिससे घबराए तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बोलेरो में फंसी पांच गायों को जीवित बाहर निकालकर वाहन को थाने भेज दिया।



थानाध्यक्ष मड़िहान बालमुकुंद मिश्र रविवार की रात हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा की ओर से आ रही एक बोलेरो को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। शक होने पर पुलिस ने पीछा शुरू किया। नहर मार्ग से होते हुए भाग रही बोलेरो घने कोहरे के कारण आगे चल रही भूसा-लदी पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला टायर फट गया।


रिम के सहारे कुछ दूरी तक वाहन ले जाने के बाद तस्कर लगभग सौ मीटर आगे बोलेरो छोड़कर अंधेरे में फरार हो गए। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो अंदर का नजारा देख हर कोई सिहर उठा। बोलेरो में लदी पांचों गायों की हालत बेहद खराब थी। सभी को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया था और वे अचेत अवस्था में पड़ी थीं। वाहन के अंदर से इंजेक्शन की शीशियां और सिरिंज भी बरामद हुईं।


स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गायों को बाहर निकाला और उनकी देखभाल की व्यवस्था कराई। ठंड, भूख और दर्द से कराहते बेजुबानों की हालत दयनीय थी। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया। थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि वाहन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं और आसपास के थानों को भी अलर्ट किया गया है।