मीरजापुर: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में जिम में दोस्ती के नाम पर
युवतियों को बहलाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के गंभीर आरोप में पुलिस
ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ
की जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तीन जिम भी सील
कर दिए हैं।
युवतियों से दोस्ती कर धर्म परिवर्तन के आरोप में दो गिरफ्तार, तीन जिम सील
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि थाना
कोतवाली देहात में दो अलग-अलग पीड़िताओं ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि
कुछ युवक पहले दोस्ती करते हैं, फिर उन्हें बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए
दबाव बनाते हैं। तहरीर मिलने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर क्षेत्राधिकारी
सदर के नेतृत्व में एसओजी, कोतवाली कटरा, नगर और कोतवाली देहात की संयुक्त
चार टीमों का गठन किया गया।
मंगलवार रात कार्रवाई करते हुए पुलिस ने
मोहम्मद शेख अली आलम निवासी नटवां मिल्लत नगर और फैजल खान निवासी गोसाई
तालाब, थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार किया। पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों के
आधार पर जहीर और सादाब को भी हिरासत में लिया गया है। जांच में
सामने आया कि आरोपी जहीर केजीएन-1 जिम का मालिक है और केजीएन-2, केजीएन-3 व
आयरन फायर जिम से भी जुड़े रहे हैं।
पीड़िताएं पहले केजीएन जिम में जाया
करती थीं। साक्ष्यों की सुरक्षा और निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस ने सभी
संबंधित जिम सील करा दिए हैं। एएसपी नगर ने बताया कि मामले की गहन विवेचना जारी है और जो भी आरोपी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
