वाराणसी: वाराणसी के कुंज विहार कॉलोनी में एसओजी टू एवं कैंट
थाना पुलिस ने दबिश देकर एक मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का खुलासा
किया। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने शनिवार काे बताया कि
अज्ञात नंबर से पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक मकान में छापेमारी की
गई, जहां मौके पर व्यापार होता हुआ पाया गया है। मौके से तीन युवतियां, एक
महिला और एक व्यक्ति जो ग्राहक प्रतीत हो रहा है, उसे हिरासत में लिया गया
है। कैंट थाने ले जाकर सभी से पूछताछ की जा रही है। मौके पर आपत्तिजनक
सामग्री भी बरामद की गई है।
वाराणसी में देह व्यापार का खुलासा, तीन युवतियां समेत पांच लाेग पकड़े गए
