BREAKING NEWS

logo

कोरबा : रिटायर्ड एएसआई के घर 10 लाख की चोरी, अंतिम संस्कार में गया था परिवार



कोरबा:  कोरबा शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी में रिटायर्ड एएसआई के सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना उस समय हुई, जब पूरा परिवार एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया हुआ था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड एएसआई गलेटबिन कुमार अपने परिवार के साथ सीएसईबी कॉलोनी में निवास करते हैं। परिवार में एक सदस्य की मृत्यु होने के कारण वे सभी पिथौरा गांव अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। घर की सुरक्षा के लिए उन्होंने चाबी पड़ोसी और एक रिश्तेदार को सौंप दी थी। शनिवार देर रात जब रिश्तेदार घर में सोने के लिए पहुंचा, तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उसने तुरंत गलेटबिन कुमार को इसकी सूचना दी।


सूचना मिलने के बाद जब परिवार घर पहुंचा, तो देखा कि अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। बताया गया कि ये जेवरात बेटी और बेटे की शादी के लिए सुरक्षित रखे गए थे। चोरी की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। 


मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने घर के अंदर और आसपास से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए, जबकि डॉग स्क्वायड ने कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश की। इसके साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।