शिवराजपुर टोल प्लाजा के पास संदिग्ध पिकअप से मृत पशुओं की खालें बरामद
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शिवराजपुर थाना क्षेत्र
अंतर्गत टोल प्लाजा के पास देर रात एक पिकअप वाहन खराब अवस्था में खड़ा
मिला, जिसमें से लाल रंग का तरल पदार्थ बहता हुआ दिखाई दिया। इस संदिग्ध
स्थिति की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची
पुलिस ने पिकअप सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर
रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त कपिल देव सिंह ने बताया कि सूचना मिलते
ही थाना शिवराजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पिकअप वाहन
से मृत पशुओं की खालें बरामद की गईं। वाहन में मौजूद दो व्यक्तियों से
पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम मोहम्मद रेहान पुत्र मल्लू एवं राजाबाबू
पुत्र शाबिद, निवासी गोपामऊ, जनपद हरदोई बताए। पूछताछ में दोनों
व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें मृत पशुओं की खाल एकत्र करने का ठेका
प्राप्त है और वे खालों को लेकर कानपुर जा रहे थे।
हालांकि जब उनसे संबंधित
वैध दस्तावेज एवं अनुमति पत्र मांगे गए, तो वे कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत
नहीं कर सके। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर आवश्यक सैंपलिंग कराई गई है। प्रकरण में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
