नोएडा: थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के गिझौड़ गांव के पास एक नवजात
शिशु पुलिस को मिला। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया,
जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शिशु के जैविक माता-पिता
की पहचान करने का प्रयास कर रही है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी
निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि
गिझौड़ गांव के पास एक नवजात बच्चे को लावारिस अवस्था में फेंका गया है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची।
नवजात शिशु को
उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे
देर रात को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिशु के जैविक माता-पिता की पहचान हेतु
पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि जहां पर बच्चे को फेंका गया है
वहां स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस यह पता
लगाने का प्रयास कर रही है कि उस बच्चे को वहां पर फेंकने के लिए कौन आया
था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

