BREAKING NEWS

logo

आईएमसी यूथ विंग अध्यक्ष बना बरेली बवाल का मोस्ट वांटेड, संपत्ति कुर्की के आदेश



बरेली:  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 26 सितंबर 2025 को भड़के बवाल के मुख्य आरोपिताें में शामिल इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की यूथ विंग के अध्यक्ष अल्तमश राजा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस जांच में बवाल की साजिश से लेकर सड़क पर उपद्रव तक उसकी सक्रिय भूमिका सामने आने के बाद उसे मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है।



लंबे समय से अग्रिम जमानत और कानूनी दांव-पेचों के सहारे गिरफ्तारी से बच रहा अल्तमश अब पुलिस के सीधे निशाने पर है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अल्तमश राजा समेत अन्य फरार आरोपिताें की चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। फरारी जारी रहने पर धारा 82-83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी, इसके बाद गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।


एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार काे बताया कि 26 सितंबर को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर हुए बवाल के बाद शहर के पांच थानों में 10 मुकदमे दर्ज किए गए थे। बारादरी थाना में दर्ज दो मामलों में अल्तमश राजा को नामजद किया गया था। एक मामले में उसे हाईकोर्ट से राहत मिली, लेकिन दूसरे केस में वह अब भी वांछित है। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। 


पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अल्तमश राजा खुद को “कौम का बड़ा नेता” स्थापित करने की कोशिश में सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय था। इसी महत्वाकांक्षा के चलते वह बवाल के दौरान उकसावे और भीड़ के समन्वय में शामिल रहा। एसएसपी ने बताया कि जिले के 12 इनामी बदमाशों के खिलाफ कड़ा एक्शन तय है। संगठनात्मक पद या सामाजिक रसूख किसी को कानून से ऊपर नहीं रखता। फरार आरोपिताें की संपत्ति कुर्क कर उन्हें कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।