दरंग
(असम): दरंग जिले के मंगलदै इलाके में मूर्ति खंडित
करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने
रविवार को बताया कि बीती रात मंगलदै के मोबामारी बाघचापरी चर (नदी के
मैदानी इलाके) से पांचों लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि पुलिस द्वारा
गिरफ्तार आरोपित का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। मोबामारी इलाके में
16 मंदिरों के मूर्तियां और मंदिरों को नुकसान पहचाने जाने का गिरफ्तार
आरोपितों को पर आरोप है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के
आधार पर गिरफ्तार आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना में
शामिल अन्य आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

