यह
मामला शिमला जिले के चौपाल पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। झिकनीपुल,
तहसील चौपाल निवासी दुकानदार सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12
दिसंबर की शाम करीब 8 से 9 बजे के बीच शिशु शर्मा और विक्की नाम के दो
युवक उसकी दुकान पर आए। शिकायत के अनुसार दोनों युवक शराब के नशे में थे और
दुकान में आते ही अभद्र व्यवहार करने लगे।
शिमला : फ़र्ज़ी अफसर बनकर दुकानदार से वसूली, ले गए मुफ्त मिठाई, सीसीटीवी में कैद
शिमला: जिला शिमला में फ़र्ज़ी सरकारी अफसर बनकर दुकानदार को
डराने-धमकाने, मुफ्त सामान उठाने और पैसे ऐंठने का एक मामला सामने आया है।
शराब के नशे में दो व्यक्ति दुकान में घुसे, खुद को डीएसपी और फूड
इंस्पेक्टर बताया और जुर्माने के नाम पर रकम मांगने लगे। जब दुकानदार ने
विरोध किया तो उसे जान से मारने और दुकान को आग लगाने तक की धमकी दी गई।
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
