कछार
(असम): कछार में पुलिस ने 356 ग्राम हेरोइन के साथ एक
व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने आज बताया कि गुप्त सूचना के
आधार पर सोमवार की शाम कचूदरम पार्ट-V में मादक पदार्थों के खिलाफ एक विशेष
अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 356 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस
कार्रवाई में अनवर हुसैन नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़
रुपये बताई जा रही है। मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है
तथा नशीले पदार्थों के इस नेटवर्क से जुड़े आगे और पीछे के लिंक का पता
लगाने के लिए जांच जारी है।

