BREAKING NEWS

logo

भारत-इजराइल ने एफटीए पर वार्ता शुरू करने के लिए नियम-शर्तों पर किए हस्ताक्षर



तेल अवीव/नई दिल्‍ली, भारत और इजराइल के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर औपचारिक रूप से वार्ता शुरू करने के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (टीओआर) पर साइन किए हैं। भारत की ओर से केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके इजराइली समकक्ष नीर बरकत ने गुरुवार को हस्ताक्षर किए।



केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक्‍स पोस्‍ट पर जारी एक बयान में कहा कि भारत और इजराइल ने मुक्त व्यापार समझौते पर औपचारिक रूप से वार्ता शुरू करने के लिए नियम-शर्तों (टीओआर) पर हस्ताक्षर किए हैं। गोयल ने बताया कि इजराइल के इकॉनमी और इंडस्ट्री मिनिस्टर नीर बरकत के साथ मिलकर, मैंने आज भारत और इज़राइल के बीच एफटीए के लिए बातचीत को गाइड करने के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (टीओआर) पर साइन किए।


गोयल ने कहा कि यह हमारी ट्रेड, इकॉनमिक और स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने और बढ़ाने के लिए एक बैलेंस्ड, कॉम्प्रिहेंसिव और आपसी फायदे वाले एफटीए को पूरा करने के लिए बातचीत को आसान बनाने की दिशा में पहला और जरूरी कदम है। उन्‍होंने आगे कहा कि हमारा मिला-जुला मकसद बाइलेटरल ट्रेड में डाइवर्सिटी लाना और उसे बढ़ाना है। इसके साथ ही अलग-अलग सेक्टर्स में सेंसिटिविटीज को देखते हुए कोऑपरेशन के नए एरियाज की पहचान करके एक बड़ा मार्केट बनाना है।


उन्‍होंने आगे कहा क‍ि हम दोनों पक्षों के लिए आपसी फायदे वाला नतीजा देने के लिए एक-दूसरे की कॉम्प्लिमेंट्रीज का फायदा उठाने के लिए कमिटेड हैं। पीयूष गोयल इजराइल में 60 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। ये पहली बार है, जब कोई भारतीय वाणिज्य मंत्री इजराइल की यात्रा कर रहा है। वह द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए नेताओं और कंपनी प्रमुखों से मिलेंगे।