पूर्वी
सिंहभूम, । जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का तृतीय
दीक्षांत समारोह बुधवार को एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
दीक्षांत समारोह में 25 मेधावी छात्राओं को स्वर्ण पदक और 17 छात्राओं को
रैंक प्रमाणपत्र प्रदान किया गया, जबकि 1068 छात्राओं को उपाधि प्रदान की
गई।
इस अवसर पर राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार मुख्य
अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मौके पर उन्होंने कहा कि यह उपाधि केवल एक
प्रमाणपत्र नहीं, बल्कि वर्षों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का
सम्मान है। कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कोल्हान क्षेत्र में
उत्कृष्ट शैक्षणिक पहचान स्थापित की है और हजारों छात्राओं को शिक्षा,
संस्कार और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत आधार दिया है। उन्होंने इस
संस्थान को नारी सशक्तिकरण का प्रेरक केंद्र बताते हुए कहा कि यह
प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ अभियान को प्रभावी रूप से गति दे
रहा है।
उन्होंने हाल के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम
के शानदार प्रदर्शन का उल्लेख किया और कहा कि यह उपलब्धि देश की सभी
बेटियों के लिए प्रेरणा है। राज्यपाल ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे जहां
भी जाएं, अपने संस्कार, मूल्यों और सीखने की भावना को बनाए रखें। उन्होंने
राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समयबद्ध परीक्षाएं
और पारदर्शी परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश देने की बात भी कही।
एमए, एमएससी, एमकॉम, बीसीए सहित विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर
पाठ्यक्रमों की छात्राओं को उपाधियां दी गईं। प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं
को राज्यपाल ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया, जिससे समारोह का उत्साह और
बढ़ गया।
राज्यपाल ने कहा कि छात्राओं की ऊर्जा, प्रतिभा और संकल्प
से विकसित भारत 2047 के निर्माण में नई दिशा मिलेगी। उन्होंने यह भी
आश्वासन दिया कि राज्य सरकार कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने और सत्र
देर होने की समस्या समाप्त करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है, ताकि
विद्यार्थियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। कार्यक्रम में
कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवाली और सभी डिग्री
प्राप्त करनेवाली छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने सभी छात्राओं को लगन और
ईमानदारी से आगे बढने को कहा।
समारोह में कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता, प्रोफेसर, विभिन्न संकायों के पदाधिकारी, अभिभावक और सैकडों छात्राएं उपस्थित थीं।
महिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 17 छात्राओं को स्वर्ण पदक और 1068 को मिली उपाधि
