स्टॉक मार्केट मे शैडोफैक्स कमजोर लिस्टिंग, घाटे में आईपीओ निवेशक
नई
दिल्ली: लॉजिस्टिक सर्विस देने वाली कंपनी शैडोफैक्स के
शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में कमजोर एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को
निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 124 रुपये के भाव पर जारी किए
गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग करीब 9 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 113
रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 112.60 रुपये के स्तर पर हुई।
लिस्टिंग के
बाद लिवाली के सपोर्ट से इस शेयर ने कुछ हद तक रिकवरी भी कीष पहले दो घंटे
का कारोबार होने के बाद 11:15 बजे कंपनी के शेयर बीएसई पर 116.35 रुपये के
स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के लिवाली
का सपोर्ट मिलने के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक 6.17 प्रतिशत के नुकसान
में हैं। शैडोफैक्स का 1,907.27 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 से 22
जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से
एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ
था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व
पोर्शन चार गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स
(एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में सिर्फ 0.88 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।
इसी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 2.43 गुना और एम्प्लॉयीज
के लिए रिजर्व पोर्शन 2.17 गुना सब्सक्राइब हो सका था।
इस आईपीओ के तहत 10
रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 18,10,45,160 शेयर जारी किए गए हैं। इनमें 1,000
करोड़ रुपये के 8,06,45,161 नए शेयर और 907 करोड़ रुपये के 7,31,66,935
शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे गए हैं। आईपीओ में नए शेयरों की
बिक्री के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर
के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर करने, लीज पेमेंट करने, ब्रांडिंग, मार्केटिंग
और कम्युनिकेशन करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
