नई
दिल्ली, । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष
गोयल ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की राज्य सचिव हेलेन
बुडिलगर आर्टिडा से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात में रिसर्च और
डेवलपमेंट में सहयोग और भारत के बढ़ते हेल्थकेयर सेक्टर में स्विस
फार्मास्यूटिकल कंपनियों के लिए इन्वेस्टमेंट के मौकों को बढ़ाने पर चर्चा
हुई।
भारत-स्विट्जरलैंड के बीच व्यापार वार्ता तेज, फार्मा निवेश पर दिया जोर
पीयूष गोयल ने स्विट्जरलैंड की इकोनॉमिक अफेयर्स
स्टेट सेक्रेटरी हेलेन बुडलिगर आर्टिडा के साथ हुई बैठक की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फार्मास्यूटिकल सेक्टर में इन्वेस्टमेंट के मौकों पर
चर्चा की गई।
हेलेन बुडलिगर आर्टिडा के साथ स्विस फार्मा और बायोटेक
कंपनियों की बातचीत अनुसंधान एवं विकास में और सहयोग के तरीकों और स्विस
फार्मा कंपनियों के लिए भारत के मजबूत हेल्थकेयर क्षेत्र का फायदा उठाने के
लिए निवेश इन्वेस्टमेंट के मौकों को बढ़ाने पर फोकस रही।
साथ ही आपसी
विकास के लिए मुख्य सेक्टर्स में सहयोग को और बढ़ाने के मकसद से
इंडिया-ईएफटीए ट्रेड एंड इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (टीईपीए) के तहत
हुई प्रगति पर भी चर्चा की।
