चंडीगढ़,। पंजाब पुलिस ने राज्य के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। इन पर हिमाचल, पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर से संबंधित सूचनाएं पाकिस्तान को मुहैया करवाने का आरोप है।
पंजाब के डीआईजी बार्डर रेंज सतिंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किया गया सुखप्रीत सिंह आदियां का रहने वाला है, जबकि करणबीर सिंह चंदूवडाला का निवासी है। दोनों ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी सक्रिय थे और पाकिस्तान को सेना के ऑपरेशन से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक कर रहे थे। इन्होने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की आवाजाही तथा महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थानों की जानकारी पाकिस्तान में अपने हैंडलरों को दी है।
पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल और 30 बोर के 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मोबाइल की फोरेंसिक जांच से पुष्टि हुई है कि यह आईएसआई हेंडलर्स के सीधे संपर्क में थे। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी। पुलिस ने इनके विरूद्ध गुरदासपुर के अंतर्गत आते दोरांगला पुलिस थाने में गोपनीयता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब के गुरदासपुर से दो गिरफ्तार
.jpg)