BREAKING NEWS

logo

भारत ​के हमले का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार : शहबाज शरीफ - पाकिस्तान ने महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत होने की बात स्वीकारी


नई दिल्ली, ।​ पाकिस्तान ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतर-राज्य संबंधों के स्थापित मानदंडों का घोर उल्लंघन बताया है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने माना है कि भारत के आक्रामक हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत होने की बात स्वीकारी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत ​के हमले का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है।

​भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में रहते हुए बिना उकसावे के और खुलेआम युद्ध की कार्रवाई करते हुए मुरीदके और बहावलपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार और कोटली और मुजफ्फराबाद, जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पार नागरिक आबादी को निशाना बनाते हुए स्टैंड ऑफ हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। भारत के आक्रामक कृत्य के परिणामस्वरूप महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक शहीद हुए हैं। इस आक्रामक कृत्य ने वाणिज्यिक हवाई यातायात को भी गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। ​

विदेश मंत्री इशाक डार​ ने कहा कि हम भारत की कायरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं, जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतर-राज्य संबंधों के स्थापित मानदंडों का घोर उल्लंघन है। पहलगाम हमले के मद्देनजर भारतीय नेतृत्व ने एक बार फिर आतंकवाद के हौवे का इस्तेमाल पीड़ित होने की अपनी झूठी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए किया है, जिससे क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। भारत की लापरवाह कार्रवाई ने दो परमाणु-सशस्त्र राज्यों को एक बड़े संघर्ष के करीब ला दिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, "चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं। भारत ​के इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।

​पाकिस्तान के अंदर भारतीय हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पहली टिप्पणी में कहा, "यह शर्मनाक है। हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।"