नई
दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को
महाराष्ट्र के नांदेड़ में मजदूरों को ले जा रहे ट्रैक्टर के कुएं में
गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के आश्रितों
को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये और घायलों
को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री
कार्यालय (पीएमओ) ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के
नांदेड़ में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हैं। जिन लोगों ने अपने
प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए
घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। स्थानीय प्रशासन प्रभावित
लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के आश्रितों को प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के
नांदेड़ जिले में स्थित अलेगांव शिवरा में शुक्रवार को सुबह मजदूरों को ले
जा रहा ट्रैक्टर अचानक कुएं में गिर गया, जिससे आठ महिला मजदूरों की मौत
हो गई। घटना में तीन मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में
भर्ती करवाया गया है।
प्रधानमंत्री ने नांदेड़ सड़क हादसे पर जताया दुख, मुआवजा किया घोषित
