काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि यदि दक्षिण एशिया में दो देशों के बीच में युद्ध हुआ तो नेपाल किसी भी एक देश का पक्ष नहीं लेगा। नेपाल किसी एक देश के लिए दूसरे देश से दुश्मनी नहीं कर सकता।
रविवार की सुबह अपनी पार्टी की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल हमेशा ही शांति के पक्ष में रहा है और आगे भी रहेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री की यह अभिव्यक्ति चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में युद्ध का माहौल बन रहा है। ऐसे में नेपाल न किसी देश के पक्ष में रहने वाला है और न ही किसी देश के खिलाफ रहने वाला है। नेपाल असंलग्न विदेश नीति का समर्थन करता है, इसलिए युद्ध की अवस्था में वो किसी भी सैन्य गठबंधन का समर्थन नहीं कर सकता है।
पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनने का जिक्र करते हुए ओली ने अपने सांसदों से कहा कि हम किसी भिन्नता के युद्ध का समर्थन नहीं करते हैं। दोनों देशों को वार्ता के माध्यम से इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने बदले सुर, कहा- युद्ध हुआ तो किसी के पक्ष में नहीं भारत-पाकिस्तान को बातचीत के जरिेए समाधान तलाशने की दी नसीहत
