भोपाल । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार
को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पन्ना में भगवान जुगल किशोर मंदिर में पूजन
अर्चन कर रोड शो में शामिल होकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने
विभिन्न समाज के पदाधिकारियों, व्यापारियों और आमजन से संवाद किया।
उन्होंने गांधी चौक में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खजुराहो की जनता
नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को आतुर है। जनता के मूड को
देखते हुए पहले कांग्रेस ने और फिर समाजवादी पार्टी ने मैदान छोड़ दिया।
विपक्ष का कौन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, नजर ही नहीं आता। इस क्षेत्र में
इंडी गठबंधन का कोई भी बड़ा नेता प्रचार के लिए नहीं आया। पूर्व में शर्मा
ने प्राचीन किले में पूज्य संत बरम बाबा जी की समाधि का दर्शन कर आशीर्वाद
लिया।
मोदी की नीतियों और विकास से प्रभावित है जनता
विष्णुदत्त
शर्मा ने कहा कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे पिछले चुनाव में
भी भारी मतों से जिताकर संसद भेजा था। आज कड़ी धूप में रोड शो के दौरान
विशाल जनसमुदाय का जो आशीर्वाद मुझे मिला है, उसने मुझे अहसास करा दिया है
कि यहां की जनता भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के
विकास कार्यों से कितनी प्रभावित है। मैं इसके लिए हमेशा यहां की जनता का
आभारी रहूंगा। उन्होंने रोड शो में कहा कि इस बार खजुराहो के हर बूथ पर कमल
खिलेगा। इस कमल को स्वर्ण कमल बनाकर मोदी को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री
मोदी के नेतृत्व में हर गरीब का जीवन बदला है, देश की दशा और दिशा बदली
है।
रोड शो में जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
शर्मा
ने भगवान जुगल किशोर मंदिर प्रांगण से रोड शो प्रारंभ कर बड़ा बाजार, गोविंद
मंदिर चौराहा, कोतवाली चौराहा से कटरा मोहल्ला होते हुए गांधी चौक पर
संपन्न हुआ। रोड शो के दौरान आमजन ने घरों से फूल बरसाए और माला पहनाकर
प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों पर नाचते कार्यकर्ताओं और आम
लोगों को जोश देखते ही बनता था। रोड शो के दौरान युवा, महिलाएं एवं बुजुर्ग
बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अबकी बार 400 पार के नारे से शहर गुंजायमान हो
गया।
370 वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दें कार्यकर्ता
शर्मा
ने रोड शो के पहले कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के कैमोर मंडल के कार्यकर्ताओं
की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमें हर बूथ पर
370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए आंदोलन किया और अपना बलिदान
दिया। इसलिए हम सभी कार्यकताओं को हर बूथ पर 370 नये वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी
जी को सच्ची श्रद्धांजलि देना है।