कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर रविवार रात सॉल्ट लेक स्थित उनके आवास के बाहर एक अज्ञात युवक ने हमला कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ लिया है।
पुलिस के अनुसार, मल्लिक को चेहरे पर प्रहार किया गया जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। घटना के समय वे हाबरा से लौटकर अपने घर में स्थित कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे। हमले के बाद मल्लिक जोर से मदद के लिये चिल्लाने लगे, जिसके बाद कार्यालय में मौजूद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता दौड़ कर पहुंचे और किसी तरह हमलावर को रोकने की कोशिश की।
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, युवक इतनी आक्रामकता से हमला कर रहा था कि तीन या चार कार्यकर्ता भी उसे शुरुआती तौर पर रोक नहीं पाए। बाद में अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर मल्लिक को बचाया जा सका। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
मल्लिक के चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं, हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। घटना के बाद उन्होंने पुलिस से आरोपित के बारे में जानकारी ली।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपित को मल्लिक पहचानते भी नहीं हैं। घर के सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि युवक रविवार दोपहर तीन बजे से घर के बाहर ही मौजूद था। कुछ समय के लिए वह गायब हुआ और फिर लौटकर जैसे ही मलिक पहुंचे, उन पर हमला कर दिया। हमले की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
उल्लेखनीय है कि मल्लिक राशन वितरण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 में गिरफ्तार हुए थे। 14 महीने जेल में रहने के बाद इस वर्ष जनवरी पंद्रह को उन्हें जमानत मिली थी। उस दौरान भी वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कैबिनेट का हिस्सा बने रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें मंत्रिपद से हटा दिया गया। पुलिस इस हमले के पीछे की मंशा को लेकर जांच में जुटी हुई है।
पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर घर के बाहर हमला, आरोपित गिरफ्तार
