BREAKING NEWS

logo

साइबर फ्राॅड: महिला के खाते से उड़ाया एक लाख 72 हजार


पूर्वी चंपारण,।साइबर फ्रॉडो ने एटीएम कार्ड बदल कर एक महिला के खाते से 1 लाख 72 हजार रुपया उड़ा लिया और वैशाली जिले के नाम व पता वाले खाता धारक के खाते में 1 लाख 25 हजार रुपया ट्रांसफर किया है। कोटवा पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से उक्त खाताधारक की कुंडली खंगालने में जुटी है। साथ ही इस सम्बन्ध में बैंक अधिकारी से लिखित जानकारी प्राप्त कर बैंक के हेडक्वाटर मुम्बई मेल किया गया है।

पूर्वी चंपारण के भोपतपुर थाना क्षेत्र के स्व सतेंद्र पटेल की पत्नी लीलावती देवी ने बेटी की शादी तय कर रखी है,जिसकी तैयारी को लेकर कोटवा स्थित इंडिया 1 एटीएम में महिला के बेटा ने पैसा निकाला,जहा फ्रॉडो ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और 19 जुलाई से अब तक बारी-बारी से महिला के खाते से 1 लाख 72 हजार रुपया गायब कर दिया,जिसकी जांच में यह पाया गया कि उक्त महिला के खाते से वैशाली जिले के एक ही खाते में रूपये ट्रांसफर्र किये गये है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।