जालौन,। जालौन के उरई में शनिवार की शाम 19 वर्षीय जिम ट्रेनर
स्नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उसने एक
वीडियो और मैसेज बनाकर अपनी मां को भेजा था। जिसमें उसने बताया कि उसके
साथ हिमांशूु यादव ने धोखा किया। अपनी मां से कहा कि उसे कभी छोड़ना नहीं।
स्नेहा के इस कदम के बाद उसकी मां रानी ने हिमांशु और उसके तीन दोस्तों के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस
ने मामले की जांच की और मंगलवार को हिमांशु यादव को गिरफ्तार कर लिया।
हिमांशु को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि स्नेहा और हिमांशु के
बीच विवाद चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर कहासुनी के बाद स्नेहा ने यह कदम
उठाया था।
वहीं, क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे ने बताया कि युवती की
आत्महत्या के मामले में आरोपी मुख्य आरोपी हिमांशु यादव को गिरफ्तार कर
लिया गया है। जिसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।