हमीरपुर। नेशनल यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत राज्य स्तरीय युवा उत्सव
के लिए जिला हमीरपुर के प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया 21 नवंबर को सुबह
10 बजे सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय एवं संस्कृति सदन के परिसर
में आरंभ होगी।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विवेक वर्मा ने
बताया कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव की 6 प्रतियोगिताओं-समूह लोक नृत्य, समूह
लोक गान, भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन तथा चित्रकला के लिए जिला हमीरपुर
के प्रतिभागियों का चयन किया जाना है। इन प्रतियोगिताओं के लिए 15 से 29
आयु वर्ग के युवा पात्र हैं।
विवेक वर्मा ने इन प्रतियोगिताओं में
भाग लेने के इच्छुक एवं पात्र युवाओं से चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए
21 नवंबर को प्रातः 10 बजे सलासी संस्कृति सदन में पहुंचने की अपील की है।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए युवाओं का चयन 21 को सलासी में
