नैनीताल । ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट इक्जामिनेशन’ ने
सोमवार को आईसीएसई यानी 10वीं एवं आईएससी यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के
परिणाम घोषित कर दिये हैं। इन परीक्षाओं में शिक्षा नगरी नैनीताल के
विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यहां 12वीं में दिव्यांशी
तिवारी ने 96.5 फीसद अंकों के साथ और 10वीं में हर्षदा उपाध्याय ने 97.2
फीसद अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हैं। दिव्यांशी
नगर के पत्रकार व व्यवसायी नवीन तिवारी की पुत्री है।
सेंट
मेरीज कॉन्वेंट में 10वीं में सभी 98 छात्राएं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट
अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 26 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से
अधिक अंक प्राप्त किये हैं। हर्षदा उपाध्याय ने 97.20, रियांशी गुरुरानी ने
96.80 व अश्लेषा साह ने 96.40 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। हर्षदा के
कंप्यूटर साइंस व रियांशी के शारीरिक शिक्षा में शत-प्रतिशत अंक हैं।
वहीं
बारहवीं कक्षा भी सभी 83 छात्राएं विशिष्ट योग्यता के साथ उत्तीर्ण हुई
हैं। दिव्यांशी तिवारी को 96.50, वैष्णवी साह को 95.50 और फोजीन मलिक व
अश्मिता साह को 95.25 फीसद अंक मिले हैं। दिव्यांशी व फोजीन ने इतिहास व
राजनीति विज्ञान, अश्मिता साह ने इतिहास और वैष्णवी साह कंप्यूटर विज्ञान
ने शत-प्रतिशत अंक पाये हैं। प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा ने सभी को
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए
शुभकामनाएं दी है और कर्मचारियों की सराहना की है।