लखनऊ,। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन से आनलाइन
ठगी मामले में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। आलोक रंजन ने आप
बीती बताते हुए कहा है कि एसबीआई बैंक के नाम से अज्ञात व्यक्ति का उनके
पास फोन आया। अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें क्रेडिट कार्ड का बकाया होने की बात
कहकर कुछ नम्बर डायल कराया और शाम तक उनके अकाउंट से 383 डॉलर अर्थात
बत्तीस हजार रुपये कट गये।
गोमती नगर थाने की पुलिस ने आलोक रंजन से
तमाम जानकारी लेने के बाद साइबर सेल की मदद से ठगी मामले की जांच पड़ताल
आरम्भ कर दी है। अकाउंट से कटे बत्तीस हजार रुपये के दूसरे अकाउंट में जाने
की भी जानकारी जुटायी जा रही है। लखनऊ में पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के
साथ हुईं ठगी की घटना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने कानून
व्यवस्था पर गुस्सा जाहिर किया है। उनका कहना है कि शहर में नामचीन लोगों
के साथ साइबर क्राइम की घटना हो रही है तो फिर सामान्य लोग तो और भी शिकार
हो रहे होगें।