BREAKING NEWS

logo

ठाणे मनपा विद्यालयों में थिंक बिग स्पेसेज डिजिटल एजुकेशन शुरु



मुंबई , ।अमेजॉन ने ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एजुकेशन डिपार्टमेंट और पे जेम फाउंडेशन के साथ मिलकर अमेजॉन थिंक बिग स्पेशस इनिशिएटिव लॉन्च किया है। इस इनिशिएटिव का मकसद ठाणे के सरकारी स्कूलों में एक सस्टेनेबल, इनक्लूसिव डिजिटल एजुकेशन सिस्टम देना है। इस इनिशिएटिव का पहला सेंटर ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 65, येउर में लॉन्च किया गया।

इस इवेंट में ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिप्टी कमिश्नर मिस्टर सचिन सांगले, Amazon Web Services (AWS) के डायरेक्टर – APAC DCPD कैमरन इवांस, और Pay Jam Foundation के फाउंडर और CEO मिस्टर शोएब डार के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल, टीचर और स्टूडेंट्स मौजूद थे।

टीचरों के नेतृत्व वाले Amazon Think Big Spaces और STEM Corners का फोकस स्टूडेंट्स के लिए हैंड्स-ऑन, कंप्यूटर-बेस्ड लर्निंग पर है। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के नौ स्कूलों के 900 से ज़्यादा स्टूडेंट्स को इससे फ़ायदा होगा और करिकुलम में स्टूडेंट्स में लोकल स्किल्स को बढ़ाने के लिए कम्प्यूटेशनल थिंकिंग और डिज़ाइन थिंकिंग शामिल होगी, जिससे स्टूडेंट्स की कल्पना को स्कोप मिलेगा, जिससे वे लोकल प्रॉब्लम्स को पहचान पाएंगे और टेक्नोलॉजी-बेस्ड सॉल्यूशन निकाल पाएंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ, इस पहल में टीचरों के स्किल डेवलपमेंट को भी महत्व दिया गया है। ICT और दूसरे सब्जेक्ट्स के 250 टीचरों को कंप्यूटर साइंस और कोडिंग में पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका मकसद इसके ज़रिए कुल 7,500 स्टूडेंट्स तक पहुंचना है।