सिलीगुड़ी उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) ने
मंगलवार को सिलीगुड़ी में दो एसी रॉकेट और दो सीएनजी बसों का उद्घाटन किया।
एनबीएसटीसी के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और
डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने सिलीगुड़ी तेनजिंग नोर्गे सेंट्रल बस टर्मिनल
में बस का उद्घाटन किया।
बताया जा रहा है कि एसी रॉकेट बस
सिलीगुड़ी से कोलकाता और सीएनजी बस सिलीगुड़ी से कूचबिहार तक चलेगी। वहीं,
एनबीएसटीसी की तरफ से बस चालकों और खलासी को 10-10 हजार रुपये नकद के
साथ-साथ पौधे और प्रमाण पत्र सौंपे गए।
एनबीएसटीसी के चेयरमैन पार्थ
प्रतिम राय ने कहा कि पूजा से पहले दो सीएनजी और दो एसी रॉकेट बसों को
शुरू किया गया है। बहुत जल्द और भी कई सीएनजी बसें दूसरे रूटों में भी चालू
की जाएंगी। आज बस सेवा के उद्घाटन के साथ-साथ अच्छा काम करने वाले
कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।