कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि राज्य की स्वास्थ्य सेवा
प्रणाली ने एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल कर लिया है। राज्य सरकार की
अनोखी पहल ‘स्वास्थ्यइंगित’ ने आज सात करोड़ टेली-परामर्श का आंकड़ा पार कर
लिया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहल दूर-दराज के क्षेत्रों को
उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बन चुकी
है। टेलीमेडिसिन आधारित इस सेवा के माध्यम से राज्य के 11 हजार से अधिक
स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों और 63 उच्च स्तरीय स्वास्थ्य हब से प्रतिदिन
परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार,
स्वास्थ्यइंगित प्रतिदिन 80 हजार से अधिक टेली-परामर्श प्रदान करता है,
जिसमें नौ हजार से अधिक डॉक्टर शामिल हैं। इस पहल ने राज्य में किफायती,
सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को नए स्तर पर पहुंचाया है।
ममता
बनर्जी ने अपने पोस्ट में कहा कि यह उपलब्धि डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के
विस्तार और लोगों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
ममता बनर्जी की स्वास्थ्य क्रांति : टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
