BREAKING NEWS

logo

भाजपा विधायक ने तृणमूल नेताओं और रेत माफिया में साठगांठ काे लेकर ईडी से की हस्तक्षेप की मांग



कोलकाता,। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेताओं और रेत तस्करी माफियाओं के बीच कथित गठजोड़ की व्यापक जांच करने का अनुरोध किया है। आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ईडी को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 87 के पार्षद तरुण चक्रवर्ती दमरा घाट, दामोदर नदी से अवैध रेत खनन को बढ़ावा दे रहे हैं और इससे भारी धन उगाही कर रहे हैं।

फैशन डिजाइनर से राजनीति में आईं अग्निमित्रा पॉल ने अपने पत्र में कई कथित रेत तस्करी गिरोहों का विवरण भी दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से दामोदर नदी का प्राकृतिक प्रवाह प्रभावित हो रहा है, कई स्थान खतरनाक बन गए हैं और नहाने के दौरान लोगों की जान जा रही है। पॉल के अनुसार, रेत से भरे ट्रकों और ट्रैक्टरों की लगातार आवाजाही से गांवों की सड़कें खराब हो रही हैं और वातावरण प्रदूषित हो रहा है, इसलिए इस मामले में तुरंत ईडी के हस्तक्षेप की जरूरत है।

यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब ईडी ने हाल ही में राज्य में रेत तस्करी मामले में व्यवसायी अरुण सराफ को गिरफ्तार किया था, जो पश्चिम बंगाल में इस तरह की पहली गिरफ्तारी थी। इसके बाद एजेंसी ने आसनसोल सहित कई स्थानों पर छापेमारी की थी और अवैध रेत खनन नेटवर्क की जांच तेज कर दी थी।

इस बार अग्निमित्रा पॉल ने सीधे तौर पर तृणमूल पार्षद तरुण चक्रवर्ती पर रेत तस्करी में संलिप्तता का आरोप लगाया है। हालांकि, चक्रवर्ती ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि दमरा घाट से रेत निकाले जाने की गतिविधि वर्षों से चली आ रही है और स्थानीय गरीब व बेरोजगार लोग साइकिल, रिक्शा या ट्रैक्टर के जरिए रेत ढोते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस अवैध खनन के खिलाफ वे पहले ही कई संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं।------------------