कोलकाता। प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी पांचवीं सप्लीमेंटरी चार्जशीट दायर की है।
इसमें तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
के भतीजे अभिषेक बनर्जी की कंपनी लिप्स एंड बाउंड्स का नाम सबसे पहले दर्ज
किया गया है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ
चटर्जी के करीबी रिश्तेदारों और उनकी कंपनियों के नाम भी इस चार्जशीट में
शामिल किए गए हैं।
ईडी ने शनिवार को अदालत में यह चार्जशीट पेश की
थी, जिसमें कुल 29 नए नाम शामिल किए गए हैं। इससे पहले चौथी सप्लीमेंटरी
चार्जशीट में 25 लोगों के नाम थे।
------
चार्जशीट में किनके नाम?
"हिन्दुस्थान
समाचार" के पास इस नई चार्जशीट की कॉपी है। इसमें लिप्स एंड बाउंड्स का
उल्लेख सबसे पहले किया गया है। यह कंपनी कोलकाता के न्यू अलीपुर स्थित है।
अभिषेक बनर्जी ने पहले ही स्वीकार किया है कि यह उनकी कंपनी है। इस कंपनी
के निदेशक मंडल में अभिषेक के अलावा उनके माता-पिता भी शामिल थे। माना जा
रहा है कि इससे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
चार्जशीट
में पार्थ चटर्जी की पत्नी बाबली चटर्जी के नाम पर बने ट्रस्ट बाबली चटर्जी
मेमोरियल ट्रस्ट का भी उल्लेख है, जिसका संचालन पार्थ के दामाद कल्याणमय
भट्टाचार्य करते थे। ईडी ने कल्याणमय और उनकी अन्य कंपनियों के नाम भी
चार्जशीट में शामिल किए हैं।
इसके अलावा, पार्थ चटर्जी के करीबी
लोगों और उनकी कंपनियों का भी नाम चार्जशीट में है। इनमें ग्रीनटेक आईटी
सिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक उदय मोदी, बंगाल मार्लिन हाउसिंग लिमिटेड
के निदेशक सुशील कुमार मोहता, चिराग अप्लायंसेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक
सुबोध कुमार छाजेड़ और न्यू इंडिया लक्ष्मी साइकिल प्राइवेट लिमिटेड के
निदेशक नवीन कुमार गुप्ता के नाम शामिल हैं।
चार्जशीट में भर्ती
घोटाले में गिरफ्तार नीलाद्रि घोष, पार्थ के करीबी प्रमोटर संतु गांगुली,
ओएमआर शीट बनाने वाली कंपनी एस. बसु राय एंड कंपनी और मिनर्वा इंस्टीट्यूट
ऑफ एजुकेशन का भी नाम है।
-----
क्या है चार्जशीट का दावा?
ईडी
की इस 250 पन्नों की चार्जशीट में लगभग 10 हजार दस्तावेज शामिल हैं।
एजेंसी का दावा है कि नियमों को ताक पर रखकर राज्य के प्राथमिक स्कूलों में
अयोग्य लोगों को नौकरी दी गई और इसके बदले में मोटी रकम ली गई। इन पैसों
का लेन-देन कई कंपनियों के जरिए किया गया।
-------
अभिषेक बनर्जी और उनकी कंपनी पर आरोप
चार्जशीट
में अभिषेक बनर्जी की कंपनी लिप्स एंड बाउंड्स को प्रमुखता से शामिल किया
गया है। अभिषेक ने खुद स्वीकार किया था कि यह कंपनी उनकी है। इस कंपनी से
जुड़े मामलों में ईडी ने उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी पूछताछ के लिए तलब
किया था। इसके अलावा, कंपनी की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी की
गई थी।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले, अभिषेक बनर्जी ने इस कंपनी के
बारे में खुलकर बात की थी। ईडी ने इस कंपनी की आठ संपत्तियां जब्त की थीं,
जिनकी बाजार में कीमत लगभग 7.5 करोड़ रुपये आंकी गई थी। ईडी ने अदालत में
कहा है कि इस घोटाले के जरिए भर्ती प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन किया
गया और नौकरी के बदले करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की गई।