BREAKING NEWS

logo

नए पोप लिओ का आज होगा शपथ ग्रहण


वेटिकन सिटी, । नए पोप लिओ-14 का आज, रविवार को वेटिकन सिटी के सेंट पीटर स्कावयर पर शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह समारोह भारत के समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे शुरू किया जाएगा, जो कि पूरे दो घंटे तक चलेगा। इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दुनिया भर के तमाम नेता वेटिकन सिटी पहुंच चुके हैं।

रोमन कैथोलिक चर्च के पूर्व पोप फ्रांसिस का पिछले महीने 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में निधन हो गया था। उसके बाद आठ मई को कार्डिनल ने वोटिंग करके नए पोप के तोर पर लिओ का नाम तय किया था। नए पोप लिओ का असली नाम राबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट है। कैथोलिक परम्परा के मुताबिक शपथ ग्रहण के बाद नए पोप को एक धार्मिक वस्त्र और एक अंगूठी दी जाएगी। ये उपहार नए पोप के पदभार ग्रहण करने का प्रतीक होते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पोप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी ऊषा वेंस, विदेश मंत्री मार्को रूबियो, उनकी पत्नी जीनेट रूबियो और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी समेत कई देशों के राजनेता व धार्मिक लोग शामिल होंगे।