लंदन,। ब्रिटेन में बॉलीवुड गायक सोनू निगम को संगीत के क्षेत्र
में उनके विश्वव्यापी प्रभाव और योगदान के लिए प्रमुख भारतीय प्रवासी छात्र
संगठन ने मानद फेलोशिप से सम्मानित किया है। सोनू निगम इस समय एक संगीत
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ब्रिटेन में मौजूद हैं।
ब्रिटेन
के ‘नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन’ (एनआईएसएयू) ने पिछले
सप्ताहांत लंदन के वेम्बली एरिना में निगम की प्रस्तुति के दौरान उन्हें
फेलोशिप से सम्मानित किया। लेबर पार्टी के वरिष्ठ ब्रिटिश भारतीय सांसद
वीरेंद्र शर्मा और स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (एसओएएस) में
भारतीय संस्कृति के एमेरिट्स प्रोफेसर रेचल ड्वायर ने मंच पर निगम को
सम्मानित किया।
इससे पहले अभिनेत्री शबाना आजमी, लेखक जावेद
अख्तर और अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर समेत कई अन्य हस्तियों को यह
मानद फेलोशिप प्रदान की जा चुकी है। यह फेलोशिप उन व्यक्तियों को दी जाती
है जो वैश्विक मंच पर भारतीय सांस्कृतिक, शिक्षा और समाज सुधार पर
महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं। सोनू निगम ने सम्मान प्राप्त करने के बाद
कहा, ‘‘आपके प्रेम और इस सम्मान के लिए एनआईएसएयू का धन्यवाद। मैं इसे
ईश्वर की ओर से एक और अनमोल उपहार मानता हूं।’’