BREAKING NEWS

logo

बांग्लादेश रेल हादसे में दो गेटमैन निलंबित



ढाका,। बांग्लादेश रेल हादसे में रेलवे ने दो गेटमैन को निलंबित कर दिया गया। यह हादसा 05 अप्रैल को फेनी के मुहुरीगंज में एक ट्रेन के रेत से लदे ट्रक से टकराने से हुआ था। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी।

बांग्लादेश रेलवे के उप सहायक अभियंता रिटन चकमा के अनुसार इस हादसे में दो मामले दर्ज किए गए हैं। दो गेटमैन सैफुल और मोहम्मद राशेद खान के खिलाफ आधिकारिक जांच चल रही है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बांग्लादेश रेलवे के संभागीय परिवहन अधिकारी (डीटीओ) अनीसुर रहमान की अध्यक्षता में छह सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है।

डीआरएम सैफुल इस्लाम ने कहा कि दुर्घटना के पीछे का सही कारण जांच के बाद पता चल सकेगा। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि दुर्घटना के समय सिग्नल बार बंद नहीं था। चटगांव जा रही मेल ट्रेन ढाका-चटगांव रेलवे पर फेनी के मुहुरिगंज पुल से सटे क्रॉसिंग पर रेत से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। दोनों गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है।