सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर की दो दिवसीय
आधिकारिक यात्रा पर आज चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान
प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मिलेंगे।
प्रधानमंत्री सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात करने के
साथ सिंगापुर के नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। वह सिंगापुर के व्यवसायियों
से भी मिलेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि वह
सिंगापुर पहुंच गए हैं। उन्हें भारत और सिंगापुर के बीच मित्रता को बढ़ावा
देने के उद्देश्य से होने वाली बैठकों का इंतजार है। भारत के सुधार और युवा
शक्ति की प्रतिभा देश को आदर्श निवेश गंतव्य बनाती है। वह घनिष्ठ
सांस्कृतिक संबंधों की भी आशा करते हैं।