काठमांडू,। काठमांडू में बीते शुक्रवार को राजशाही के पक्ष में
हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए दोनों व्यक्तियों के परिवारों को नेपाल
सरकार ने 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। हिंसक झड़प के
दौरान एक कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि एक पत्रकार आगजनी
के क्रम में जिंदा जल गया था।
नेपाल सरकार के गृहमंत्री रमेश लेखक
के नेतृत्व में बुधवार को गृह मंत्रालय में हुई सुरक्षा समिति की बैठक में
प्रदर्शन के दौरान मारे गए दोनों मृतकों को 10-10 लाख मुआवजा देने का फैसला
लिया गया। बैठक के बाद गृह मंत्री रमेश लेखक ने कहा कि मृतक के परिवार
वालों को यह मुआवजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।
नेपाल में
राजशाही के पक्ष में चल रहे प्रदर्शन के दौरान बीते शुक्रवार को हिंसक झड़प
होने से दो लोगों की मौत होने के साथ ही दर्जनों घायल हो गए थे। इस दौरान
दो दर्जन से अधिक गाड़ियों में आगजनी करने के साथ कई जगहों पर लूटपाट की भी
घटना हुई थी। इसी दौरान प्रदर्शनकारी सवीं महाजन की पुलिस की गोली लगने से
मौत हो गई। इसी तरह प्रदर्शन की रिपोर्टिंग कर रहे टीवी चैनल के पत्रकार
श्याम रजक की आग़ में झुलसने से मौत हो गई थी।
राजशाही के पक्ष में प्रदर्शन के दौरान मारे गए दो लोगों के परिवारों को मिलेगा 10-10 लाख रुपये का मुआवजा
