इस्लामाबाद, । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोअर दीर में
आज सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7
आंकी गई है।
दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप झटका महसूस
होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण लोअर दीर
के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इस्लामाबाद
के नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर के अनुसार, भूकंप का केंद्र
अफ़गानिस्तान में हिंदुकुश रेंज में 93 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप
का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से
भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है।
अगर
रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप दर्ज होता है तो
आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में झटका तेज होता है। यह इस पर भी निर्भर
करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की
आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होता।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोअर दीर में 4.7 तीव्रता का भूकंप
