ढाका, । बांग्लादेश में डेंगू की बीमारी गंभीर स्वास्थ्य समस्या
के रूप में उभर रही है। देश की घनी आबादी और मच्छरों के प्रजनन के लिए
अनुकूल जलवायु के कारण स्थिति बेहद चिंताजनक है। गुरुवार सुबह आठ बजे तक 24
घंटों में डेंगू के कम से कम चार मरीजों की मौत हो गई। इस अवधि में 745
लोग अस्पताल में भर्ती हुए।
द डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के
अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशालय ने की मृतकों में ढाका साउथ सिटी
कॉर्पोरेशन इलाकों के दो, चटगांव का एक और मैमनसिंह डिवीजन का एक मरीज
शामिल है। इसी के साथ इस साल डेंगू की बीमारी से मरने वालों की संख्या 353
हो गई। इस दौरान कुल 88,457 लोग डेंगू का इलाज कराने अस्पतालों में पहुंचे।
देश विभिन्न अस्पतालों में 2,838 डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है।
शहीद
सुहरावर्दी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर, एचएम नजमुल अहसान
ने बताया कि अनेक मरीज बहुत गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचते हैं। तब इतनी
देर हो जाती है कि उन्हें बचाया नहीं जा सकता।विशेषज्ञ मुश्तुक हुसैन ने भी
इस बात पर जोर दिया कि डेंगू से होने वाली मौतों को कम करने के लिए
डीसेंट्रलाइज्ड हेल्थकेयर जरूरी हैं। इसकी रोकथाम के लिए जन शिक्षा, मजबूत
मच्छर नियंत्रण कार्यक्रम और मामलों के प्रभावी प्रबंधन और उपचार के लिए
उन्नत स्वास्थ्य सेवा ढांचे सहित सक्रिय उपाय आवश्यक हैं।
बांग्लादेश में डेंगू की बीमारी गंभीर स्वास्थ्य समस्या, चार और की मौत, इस साल अब तक 353 की जान गई
