ढाका। बांग्लादेश में हाल ही में गिरफ्तार किए गए हिंदू नेता
चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है।
बांग्लादेश फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (बीएफआईयू) ने इंटरनेशनल सोसाइटी
फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) बांग्लादेश से जुड़े 17 व्यक्तियों के
बैंक खातों को 30 दिन के लिए फ्रीज करने का आदेश दिया है। इस आदेश में
चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी का नाम भी शामिल है।
ढाका ट्रिब्यून
अखबार के अनुसार बीएफआईयू ने यह आदेश गुरुवार को जारी किया। बीएफआईयू ने
इसकी सूचना देश के विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भेज दी है। अब
यह लोग खातों से 30 दिन तक लेनदेन नहीं कर सकेंगे। जिन 16 लोगों के खाते
फ्रीज किये गए गई हैं, उनमें कार्तिक चंद्र डे, अनिक पाल, सरोज रॉय, सुशांत
दास, बिस्वा कुमार सिंघा, चंडीदास बाला, जयदेव कर्मकार, लिपि रानी
कर्मकार, सुधामा गौड़ दास, लक्ष्मण कांति दास, प्रियतोष दास, रूपन दास,
रूपन कुमार धर, आशीष पुरोहित, जगदीश चंद्र अधिकारी और सजल दास हैं।
बीएफआईयू
ने बैंकों से इन व्यक्तियों के स्वामित्व वाले सभी व्यवसायों के लिए खाता
खोलने के फॉर्म, केवाईसी फॉर्म और अब तक किए गए लेनदेन विस्तृत विवरण भी
मांगा है। यह जानकारी तीन कार्य दिवसों के भीतर उपलब्ध कराने का आग्रह किया
गया है।