ढाका: मानवाधिकार से जुड़े मामलों की अग्रणी संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक
हिंदू युवक की पीट-पीट कर हत्या और मीडिया संस्थानों पर हमले के साथ देशभर
में व्यापक स्तर पर हुई हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। संस्था ने ऐसे तमाम
मामलों की तुरंत निष्पक्ष जांच की जरूरत बताई है।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की पीट-पीट कर हत्या और व्यापक हिंसा पर एमनेस्टी इंटरनेशनल ने जताई चिंता, तुरंत निष्पक्ष जांच की जरूरत बताई
लंदन स्थित
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अंतरिम सरकार से इंकलाब मंच के
संयोजक शरीफ उस्मान हादी की हत्या और उसके बाद हुई हिंसा की त्वरित, गहन,
स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
संस्था ने
शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा है कि हिंसा
के दौरान मीडिया समूह प्रोथोम आलो, डेली स्टार और छायानट के कार्यालयों को
जला दिया गया और न्यू एज के संपादक नूरुल कबीर को परेशान किया गया।
