BREAKING NEWS

logo

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया रूट मैप, वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक



बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब 14 नवंबर को मतगणना का कार्य होना है। मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्र का मतगणना स्थल बाजार समिति में बनाया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य पूरा करने में जिला प्रशासन की टीम हर मुकम्मल व्यवस्था कर रही है।

इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय पूर्वी के तरफ से एक रोड मैप का आदेश जारी किया गया है । इसमें मतगणना को लेकर यातायात प्रबंधन रूट और पार्किंग का डिटेल किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार बाजार समिति मतगणना स्थल की ओर जाने वाली सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत रोक रहेगी।

बाजार समिति मतगणना स्थल के गेट संख्या-2 से सभी उम्मीदवार और निर्वाचन अभिकर्ता प्रवेश करेंगे तो गेट संख्या एक से मतगणना पदाधिकारी और कर्मचारी एंट्री करेंगे साथ ही गेट संख्या 2 से ही मीडिया कर्मियों के भी मतगणना स्थल में एंट्री होगी वही मतदान पदाधिकारी और कर्मियों के लिए उनके वाहनों लगाने को पार्किंग के लिए भी जीरो माइल की तरफ से माता गणना के गेट नंबर 1 के बीच भाई एवं दाएं और बैरिकेडिंग के अंदर व्यवस्था की गई है ।

गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2 के बीच चिन्हित पार्किंग स्थल पर सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी अपना वाहन पार्क करेंगे तथा चुनाव पर्यवेक्षक को वरीय पदाधिकारी गण एवं निर्वाचित पदाधिकारी के वाहन पार्किंग के लिए बाजार समिति मतगणना स्थल के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है । साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि बखरी मोड़ से आने वाले सभी प्रकार के वहां अहियापुर चौक से शाहबाजपुर होते हुए जीरो माइल की तरफ आएगी वहीं दादर पुल, एसकेएमसीएच, अखाड़ाघाट पुल की ओर से आने वाले वाहन बाजार समिति मतगणना स्थल की ओर प्रवेश नहीं करेंगे (अनिवार्य सेवा को छोड़कर) ।

सभी उम्मीदवार एवं गणन अभिकर्ता अपना वाहन गेट संख्या 2 से बखरी की ओर सड़क के दोनों तरफ लगाएंगे जहां पार्किंग जिला प्रशासन के तरफ से चिन्हित किया गया है। अखाड़ा घाट की तरफ से आने वाले सभी निर्वाचन अभिकर्ता अपना वाहन जीरो माइल सड़क के भाई और चिन्हित पार्किंग स्थल पर रखेंगे दादर पुल और मेडिकल के तरफ से आने वाले निर्वाचित अभिकर्ता अपना वाहन जीरो माइल से मेडिकल की ओर सड़क के दोनों तरफ चिन्हित पार्किंग स्थल पर रखेंगे।