रोहतास
जिए के सासाराम स्थित वज्र गृह परिसर में खाली बक्शा लदा ट्रक प्रवेश
करने के मामले में रोहतास डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार ने गुरुवार
को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर घटना के संबंध में जानकारी दी।
डीएम
सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होने के
बाद मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार पर स्टील का बक्शा लदे हुए ट्रक की जांच
कराई गई। यह जांच वहां उपस्थित अभ्यर्थियों तथा उसके समर्थकों के समक्ष
कराई गई। जांच की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। स्टील के
सभी ट्रंक पूरी तरह से खाली पाया गया, उसमें कोई भी ईवीएम नहीं मिला। इसकी
पुष्टि वहां उपस्थित 207 चेनारी विधानसभा (सुरक्षित) के कांग्रेस पार्टी के
अभ्यर्थी मंगल राम, काराकाट विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह व
उनाव्यार्थियों के द्वारा की गई है।
डीएम ने कहा कि ईवीएम बदलने
से संबंधित अफवाह फ़ैलाने का प्रयास किया गया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया
कि वज्र गृह की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में की गई है। परिसर में पहुंचा
ट्रक अभी पहले सुरक्षा लेयर को ही रात में पार किया था। तभी उसे रोक दिया
गया। ईवीएम रखें गए स्ट्रांग रूम काफी दूर पर है। ऐसे में किसी प्रकार की
गड़बड़ी से संबंधित बात से इंकार किया है। एसपी ने बताया कि मतगणना परिसर
की सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस कर दिया गया है।

