टाटा स्टील 25 किमी कोलकाता मैराथन में शंकर साबू ने रचा इतिहास
खूंटी: टाटा स्टील की ओर से कोलकाता में रविवार को आयोजित
प्रतिष्ठित 25 किलोमीटर मैराथन में देश भर से करीब 23 हजार धावकों ने भाग
लिया। इस मैराथन में मुरहू निवासी शंकर साबू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए
25 किलोमीटर की दौड़ सफलतापूर्वक पूरी कर न सिर्फ अपने क्षेत्र, बल्कि पूरे
खूंटी जिले का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि में उनके साथ बेंगलुरु निवासी
समीर गुप्ता और उनकी पत्नी पल्लवी भी शामिल रहीं, जिन्होंने मैराथन पूरी कर
प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि शंकर साबू,
मुरहू निवासी स्व संवार मल साबू के सुपुत्र हैं।
समीर गुप्ता उनके बचपन के
मित्र हैं। दोनों मित्र अब तक भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित कई
मैराथनों में भाग ले चुके हैं। इससे पूर्व हैदराबाद में दोनों ने 45
किलोमीटर की मैराथन भी पूरी की थी। कोलकाता की इस मैराथन के साथ ही दोनों
दोस्तों ने अपने जीवन की 50वीं मैराथन सफलतापूर्वक पूरी कर एक नया
कीर्तिमान स्थापित किया।
