भागलपुर: जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को कौशल
विकास एवं स्वास्थ्य शिक्षा परियोजना को लेकर विधायक सह सत्तारुढ़ पार्टी
के सचेतक सह जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सदस्य ईं.कुमार शैलेन्द्र
ने संभावित स्थलों का स्थल निरीक्षण किया।
इस क्रम में सतीशनगर
एवं मड़वा में भूमि की उपलब्धता, भौगोलिक स्थिति एवं बुनियादी सुविधाओं का
अवलोकन किया गया। श्री शैलेन्द्र ने कहा कि यह परियोजना चरणबद्ध रूप से
विकसित की जाएगी, जिसके प्रथम चरण में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एवं जैनएम
जैसे नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की योजना है।
विधायक ने कहा
कि आगे चलकर पैरामेडिकल, बीएड जैसे पाठ्यक्रमों के साथ विद्यार्थियों के
प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए 300 बेड के अस्पताल की स्थापना का भी प्रस्ताव
है। यह पहल बिहपुर के युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल और रोजगार के नए अवसर
सृजित करेगी। जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर गौतम कुमार ने बताया कि विधायक के
साथ इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ईं कुमार गौरव एवं जिला मंत्री रूपेश रूप भी
थे।