रांची,। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के नेता जय प्रकाश पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड्रग माफियाओं के मिलिभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि राज्य की निरीह जनता के बीच नकली दवाओं का वितरण कर करोड़ों रुपये की उगाही कर रहे हैं और जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। मामले पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यकाल में पलामू जिले में नकली दवा वितरण का भंडाफोड़ हुआ था। लेकिन खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि राज्य में अब तक ड्रग माफियाओं पर अंकुश नहीं लगाई जा सकी है।
अब भी लगभग झारखंड के सभी जिलों में नकली दवा वितरण का काला कारोबार फल फूल रहा है और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जारी है।