गाजियाबाद। शहर की सबसे पुरानी कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी अब हाईटेक लाइब्रेरी बन गई है। अब यहां पर किताबों का रख-रखाव डिजिटल होगा। साथी विद्यार्थियों को इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही अब शहर में ही यूपीएससी यूपीपीसीएस व अन्य प्रतियोगिताओं की तैयारी करने का मौका छात्रों को मिलेगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने शुक्रवार को इस लाइब्रेरी का जायजा लिया।
मलिक कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया गया है। जिसका नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। शीघ्र ही महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा हाईटेक लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए शुभारंभ किया जाएगाl नई सोच के साथ नगर आयुक्त द्वारा जहां शहर के विकास कार्यों को रफ्तार दी जा रही है, वहीं विद्यार्थियों के लिए भी नगर आयुक्त के निर्देश के अनुसार कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी को हाईटेक बनाया गया, कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी को हाईटेक बनाने में निगम के द्वारा कोई भी व्यय नहीं किया गया है। नगर आयुक्त की प्लानिंग के क्रम में सीएसआर एक्टिविटी के तहत लाइब्रेरी को आधुनिक रूप दिया गया है। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश भी उपस्थित रहेl
नगर आयुक्त ने बताया कि कंपनी बाग लाइब्रेरी में विद्यार्थियों द्वारा कई समस्याओं का सामना किया जा रहा था। विद्यार्थियों से हुई चर्चा के क्रम में प्लानिंग करते हुए लाइब्रेरी को आधुनिक बनाया गया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी में एक समय में 40 से 50 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कमरा बनाया गया है। प्रकाश युक्त लाइब्रेरी बनाई गई है जिसमें लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ पूरी लाइब्रेरी को एयर कंडीशन बनाया जा गया है।, शौचालय की भी व्यवस्था को बेहतर करते हुए आधुनिक व्यवस्था की गई है । दिव्यांगों के लिए, महिलाओं के लिए, तथा पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं। लाइब्रेरी को बारकोड से जोड़ा जायेगा और किताबों का रख-रखाव डिजिटल होगा। अलग से कंप्यूटर लैब भी बनाई गई। है। लैब में 10 कंप्यूटर लगाए गए हैं तथा पूरी लाइब्रेरी में इंटरनेट की सुविधा भी रहेगी । इस प्रकार विद्यार्थियों की सभी आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार किया गया है। कार्य में गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीन प्राइवेट लिमिटेड का सहयोग रहा है l
नगर आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थियों को मेंबरशिप भी दी जाएगी तथा प्रतिदिन के हिसाब से भी विद्यार्थियों हेतु एंट्री व्यवस्था भी की गई है, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा वहां पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से भी वार्ता करते हुए मोटिवेट किया गया। उन्होंने बताया कि शहर में यूपीएससी/ यूपीपीसीएस तथा अन्य कंपटीशन की तैयारी करने वालों के लिए कंपनी बाग में ही स्टडी केंद्र बनाने की योजना है जिसके लिए अलग से क्लास की व्यवस्था भी की जाएगी। नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित छात्रों को गाजियाबाद नगर निगम की आगामी प्लानिंग के बारे में भी अवगत कराया गयाl
हाईटेक बन गयी गाजियाबाद की सबसे पुरानी कंपनी बाग लाइब्रेरी,नगर आयुक्त ने लिया जायजा -लाइब्रेरी में किताबों का रखरखाव होगा डिजिटल, विद्यार्थियों को मिलेगी इंटरनेट की सुविधा - अब शहर में ही यूपीएससी/ यूपीपीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों को मिलेगा मौका:नगर आयुक्त
