BREAKING NEWS

logo

बंगाल विधानसभा चुनाव : सेलिब्रिटी उम्मीदवारों के लिए भाजपा अपनाएगी चयनात्मक रणनीति



कोलकाता,। भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य इकाई को सलाह दी है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फ़िल्मी दुनिया से जुड़े सेलिब्रिटी उम्मीदवारों के नाम सुझाते समय अत्यंत चयनात्मक रुख अपनाया जाए।

पार्टी की राज्य समिति के एक सदस्य ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने सेलिब्रिटी उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित करने से पहले तीन प्रमुख बातों पर विचार करने को कहा है।

पहला, यह कि संभावित सेलिब्रिटी उम्मीदवार पार्टी की मूल राजनीतिक विचारधारा में कितनी गहराई से रचे-बसे हैं। दूसरा, जिन विधानसभा क्षेत्रों से उनकी उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा, उन क्षेत्रों की सामाजिक और भौगोलिक संरचना की उन्हें कितनी समझ है। तीसरा, चुनाव परिणाम चाहे जो हों, वे पार्टी के संगठनात्मक कार्यों से किस हद तक जुड़े रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, यह एहतियात 2021 के विधानसभा चुनावों में सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को उतारने के प्रयोग के असफल रहने के बाद लिया गया है। उस समय फ़िल्म जगत से जुड़े कई चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन फैशन डिजाइनर से नेता बनी अग्निमित्रा पॉल और अभिनेता से नेता बने हीरण चटर्जी के अलावा लगभग सभी उम्मीदवारों को पराजय का सामना करना पड़ा था।

राज्य समिति के एक सदस्य ने बताया कि हार–जीत चुनाव का हिस्सा है, लेकिन सबसे चिंताजनक यह रहा कि पराजित सेलिब्रिटी उम्मीदवारों ने परिणाम आते ही पार्टी से दूरी बना ली। कई तो परिणाम के कुछ ही दिनों के भीतर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसे देखते हुए इस बार केंद्रीय नेतृत्व किसी भी सेलिब्रिटी उम्मीदवार को मैदान में उतारने से पहले पूरी सतर्कता बरतना चाहता है।

उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों में केंद्रीय नेताओं, जैसे बी.एल. संतोष और भूपेंद्र यादव आदि ने राज्य नेतृत्व के साथ 2026 विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर कई दौर की बैठकें की हैं। इन्हीं बैठकों में सेलिब्रिटी उम्मीदवारों के चयन को लेकर यह स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।