BREAKING NEWS

logo

बिहार में 38 जिलों के 46 केंद्रों पर मतगणना कल, तैयारी पूरी



पटना, । बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने राज्य के 46 मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती कराने को लेकर तैयारियां सुनिश्चित कर ली हैं। बिहार में बीते 6 और 11 नवम्बर को संपन्न 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 67.13 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग ने राज्य के 38 जिलों में कुल 46 मतगणना केंद्र बनाए हैं। कुल 7.45 करोड़ मतदाता 2,616 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला कर चुके हैं। इंतजार अब परिणाम का है।

शुक्रवार को सुबह आठ बजे सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके उपरांत 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मतगणना केंद्र की सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त प्रोटोकॉल निर्धारित किए गए हैं। मतगणना स्थल पर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेगा। आयोग ने सभी निर्वाची अधिकारियों, मतगणना पर्यवेक्षकों, माइक्रो आब्जर्वर एवं सहायकों को निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी मतगणना कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

राज्य के किस जिले में कितने मतगणना केंद्र

पटना

जिले में 14 विधानसभा सीटें हैं। सबसे ज्यादा सीट वाले जिले में वोटों की गिनती के लिए सिर्फ एक ही सेंटर बनाया गया है। पटना के एएन कॉलेज में 14 विधानसभा सीटों की गिनती की जाएगी। एक से ज्यादा काउंटिंग सेंटरों में सहरसा, भागलपुर, वैशाली, ईस्ट चंपारण, सीवान और पूर्णिया जिले के नाम हैं।

पूर्वी चंपारण

जिले में विधानसभा की 12 सीटें हैं। इन सभी सीटों के लिए टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, मोतिहारी में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर पर मधुबन, सुगौली, नरकटिया, चिरैया, ढाका और रक्सौल की सीटों की गिनती की जाएगी। इसके अलावा केसरिया, हरसिद्धि, पिपरा, कल्याणपुर, मोतिहारी और गोविंदगंज की सीटों की मतगणना एमसएस कॉलेज, मोतिहारी में होगी।

पश्चिमी चंपारण

जिले की 9 विधानसभा सीटों में चनपटिया, बेतिया, सिकटा, बेतिया-वाल्मीकि नगर, बगहा, रामनगर, नौतन, लौरिया और नरकटियागंज के लिए बेतिया मार्केटिंग यार्ड में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

सीतामढ़ी

सीतामढ़ी की 8 विधानसभा सीटों की गिनती सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। यहां पर रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, रीगा, बथनाहा, सुरसंड, परिहार, बाजपट्टी और सीतामढ़ी की सीटों की काउंटिंग की जाएगी।

शिवहर

शिवहर जिले की बात करें तो शिवहर विधानसभा सीट के वोटिंग के लिए नगर भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है।

मधुबनी

जिले की 10 सीटों के लिए आरके कॉलेज में मतगणना केंद्र बना है। इस सेंटर पर फुलपरास, लौकहा, झंझारपुर, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, राजनगर और मधुबनी की सीटों की गिनती की जाएगी।

सुपौल

सुपौल के बीएसएस कॉलेज में 5 सीटों के लिए काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। इसमें निर्मली, छातापुर, त्रिवेणीगंज, सुपौल और पिपरा सीट के वोटों की गिनती की जाएगी।

अररिया

अररिया जिले की 6 विधानसभा सीटों में नरपतगंज, अररिया, जोकीहाट, रानीगंज, सिकटी और फारबिसगंज के लिए बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है।

किशनगंज

यहां की 4 सीटों ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन और बहादुरगंज विधानसभा सीट की काउंटिंग बाजार समिति किशनगंज में की जाएगी।

पूर्णिया

इस जिले की 7 विधानसभा सीटों में रुपौली, धमदाहा, बनमनखी और अमौर शामिल हैं। इन सीटों की मतगणना के लिए पूर्णिया कॉलेज में सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा 3 सीटों में बैसी, पूर्णिया और कस्बा के लिए अलग बिहार बोर्ड रीजनल ऑफिस में केंद्र बनाया गया है।

कटिहार

बाजार समिति में कटिहार की 7 सीटों के लिए सेंटर बनाया गया है। इसमें बलरामपुर, कटिहार, प्राणपुर, कदवा, कोढ़ा, बरारी, और मनिहारी शामिल हैं।

मधेपुरा

इस जिले की 4 सीटों के लिए यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस मधेपुरा में मतगणना स्थल बनाया गया है। यहां पर सिंहेश्वर, मधेपुरा, आलमनगर और बिहारीगंज की सीटों की वोटिंग होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

सहरसा

4 विधानसभा सीटों महिषी और सोनबरसा के लिए सहरसा के रमेश झा महिला कॉलेज में केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा सहरसा सीट के लिए जिले के बालक स्कूल में सेंटर बनाया गया है। वहीं सिमरी बख्तियारपुर सीट के लिए अतिरिक्त जिला बालिका स्कूल में मतगणना केंद्र तैयार किया गया है।

दरभंगा

जिले की 10 सीटों के लिए बाजार समिति में केंद्र बनाया गया है। इसमें बेनीपुर, अलीनगर, कुशेश्वर, गौड़ाबौराम, दरभंगा ग्रामीण, जाले, केवटी, हायाघाट, दरभंगा और बहादुरपुर विधानसभा सीटों की गिनती होगी।

मुजफ्फरपुर

11 विधानसभा सीटों के लिए मुजफ्फरपुर बाजार समिति में केंद्र बनाया गया। यहां कि बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, गायघाट, औराई, मीनापुर और सकरा सीट की काउंटिंग होगी।

गोपालगंज

यहां कि 6 विधानसभा सीटों के लिए बैकुंठपुर, कुचायकोट, गोपालगंज, हथुआ, भोरे और बरौली के लिए गोपालगंज के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मतगणना केंद्र तैयार किया गया है।

सीवान

डीएवी कॉलेज में दरौली, रघुनाथपुर, सीवान बड़हरिया और दरौंदा के लिए सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा एक और अतिरिक्त सेंटर डीएवी हाई स्कूल में बनाया गया है, जिसमें जीरादेई, महाराजगंझ और गोरियाकोठी सीट के लिए काउंटिंग की जाएगी।

सारण

छपरा बाजार समिति में सारण की 10 सीटों के लिए काउंटिंग की जाएगी। इसमें सोनपुर, गड़खा, छपरा, एकमा, मांझी, तरैया, बनियापुर, मढ़ौरा परसा और अमनौर सीट शामिल है।

वैशाली

इस जिले में दो सेंटर बनाए गए हैं। राघोपुर, पातेपुर और हाजीपुर सीट के वोटों की गिनती आईटीआई बालक हाजीपुर में होगी। इसके अलावा वैशाली, राजापाकड़, महुआ, महनार और लालगंज के लिए राजनारायणपुर कॉलेज में सेंटर बनाया गया है।

समस्तीपुर

इस जिले में 10 सीटों के लिए एक सेंटर बनाया गया है। कल्याणपुर, समस्तीपुर, वारिसनगर, उजियारपुर, मोहिउद्दीन नगर, हसनपुर, रोसड़ा, विभूतिपुर, सरायरंजन और मोरवा के लिए समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है।

बेगुसराय

बेगुसराय की 7 सीटों के लिए बाजार समिति में सेंटर बनाया गया है। इसमें बछवाड़ा। तेघड़ा, मटिहानी, बखरी, चेरिया बरियापुर, साहेबपुर कमाल और बेगुसराय विधानसभा सीट शामिल है।

खगड़िया

4 विधानसभा सीटों में अलौली परबत्ता, बेलदौर और खगड़िया के लिए बाजार समिति खगड़िया में काउंटिंग सेंटर तैयार किया है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही है।

भागलपुर

इस जिले की 7 सीटों के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं। इसमें गोपालपुर, सुल्तानगंज और बिहपुर के लिए आईटीआई बालिका भागलपुर, जबकि कहलगांव, भागलपुर, नाथनगर और पीरपैंती के लिए पॉलिटेक्निक भागलपुर में सेंटर बनाया गया है।

बांका

जिले की 5 सीटों के लिए पीबीएस कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। इसमें बांका, कटोरिया, बेलहर, अमरपुर और धौरेया विधानसभा सीट के वोटों की गिनती होगी।

मुंगेर

इस जिले की 3 विधानसभा सीटों मुंगेर, तारापुर और जमालपुर के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है।

लखीसराय

इस जिले में 2 विधानसभा सीटें हैं। इसमें से सूर्यगढ़ा और लखीसराय के लिए पॉलिटेक्निक में काउंटिंग सेंटर स्थापित किया गया है।

शेखपुरा

नवोदय विद्यालय में शेखपुरा और बरबीघा सीट के लिए मतगणना स्थल तैयार हुआ है। जिले की दोनों सीटों की काउंटिंग इसी केंद्र पर होगी।

नालंदा

नालंदा जिले की 7 विधानसभा सीटों में बिहारशरीफ, राजगिर, इस्लामपुर, हरनौत, नालंदा, अस्थावां और हिलसा के लिए मतगणना केंद्र नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ में बना है। सभी सीटों की काउंटिंग एक ही सेंटर पर की जाएगी।

भोजपुरा

यहां की 7 सीटों में बड़हरा, आरा, आगिआंव, तरारी, शाहुपर, जगदीशपुर और संदेश विधानसभा सीट के लिए बाजार समिति आरा में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है।

बक्सर

इस जिले में 4 विधानसभा सीटों के लिए वेयरहाउस गोदाम बक्सर में केंद्र बनाया गया है। इसमें ब्रह्मपुर, राजपुर, डुमरांव और बक्सरकी सीटों के लिए वोटों की गिनती की जाएगी।

कैमूर

कैमूर की 4 विधानसभा सीटों के लिए बाजार समिति मोहनिया में सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर पर मोहनिया, चैनपुर, रामगढ़ और भभुआ सीट के लिए काउंटिंग होगी।

रोहतास

रोहतास की 7 सीटों के लिए सासाराम बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसमें करगहर, दिनारा, नोखा, काराकाट, डेहरी, सासाराम और चेनारी विधानसभा सीटों की मतगणना होगी।

अरवल

अरवल और कुर्था दोनों सीटों के लिए फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल में मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसके लिए आयोग की तरफ से तैयारी की जा रही हैं।

जहानाबाद

इस जिले की 3 सीटों घोसी, जहानाबाद और मखदूमपुर के लिए एसएस कॉलेज जहानाबाद में मगतणना केंद्र बना है।

औरंगाबाद

6 सीटों रफीगंज, औरंगाबाद, गोह, कुटुंबा, नबीनगर और ओबरा की काउंटिंग के लिए औरंगाबाद के एस सिन्हा कॉलेज में सेंटर बनाया गया है।

गया

इस जिले में 10 सीटों के लिए दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इसमें गुरुआ, टिकार, बेलागंज, वजीरगंज, गया टाउन की काउंटिंग गया कॉलेज में होगी। वहीं इमामगंज, अतरी, बाराचट्टी, बोध गया और शेरघाटी के लिए गया बाजार समिति में केंद्र बनाया गया है।

नवादा

नवादा में 5 सीटों के लिए कन्हाई लाल कॉलेज में सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर पर हिसुआ, नवादा, वारिसलीगंज गोविंदपुर और रजौली सीट के मतों की गणना होगी।

जमुई

जमुई जिले की 4 सीटों के लिए केकेएम कॉलेज में सेंटर बनाया गया है। यहां पर झाझा, चकाई, जमुई और सिकंदरा विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती की जाएगी।